केंद्र की नीति गरीब विरोधी, जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, कि इससे आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है। कांग्रेस ने कहा, इसलिए पार्टी उसकी असलियत जनता तक पहुंचाने के लिए नवंबर में देशव्यापी जन जागरण अभियान शुरु करेगी।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने  कांग्रेस मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर उत्पाद शुल्क बेतहाशा बढाकर आम नागरिकों की जेब काटने का काम किया है और सरकार की इस नीति के खिलाफ कांग्रेस 14 से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाएगी और गरीबों की आवाज बुलंद करेगी।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे और सात दिन तक पदयात्रा भी करेंगे तथा लोगों को सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराएंगे।

पद यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की जानकारी जनता को देंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता गांवों तथा कस्बों में जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे।

Leave a Reply