फ्रीटाउन। सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन के निकट एक तेल टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने मौत पर शोक व्यक्त किया है।
बायो ने कहा, वेलिंगटन पीएमबी क्षेत्र के आसपास आग लगने और लोगों के हताहत होने की घटना से बहुत परेशान हूं। उन परिवारों के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो इसके कारण दिव्यांग हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार पीडित परिवारों की हर संभव मदद करेगी। इससे पहले पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राजधानी फ्रीटाउन में तेल टैंकर में विस्फोट होने की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी।
यह हादसा देर शुक्रवार को शहर के पूर्वी हिस्से में तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर होने की वजह से हुआ। तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद तेल टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ, उस समय स्थानीय लोग लोग लीक हो रहे ईंधन को लेने की कोशिश कर रहे थे और काफी संख्या में हताहत हुए।
सिएरा लियोन कनॉट अस्पताल मुर्दाघर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सिनेह कामारा ने बताया कि उन्हें शनिवार को तड़के 95 शव मिले।