प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी रार

नैनीताल। प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर सियासी रार बढ़ती जा रही है।

भाजपा नेता अजेन्द्र अजेय ने कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत पर हमला करते हुए कहा कि आपकी आंखों में राजनीति का मोतिया बिंद चढ़ गया है। आपदा के बाद केदारनाथ का विकास दुनिया ने देखा लेकिन आपको नहीं दिख रहा है।

भाजपा नेता ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि हरीश रावत आपको प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ मंदिर से सजीव प्रसारण दिख गया लेकिन 2013 में आयी आपदा के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के तत्कालीन अध्यक्ष तथा कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का चपड़े के जूते पहनकर मीडिया वालों के साथ केदारनाथ मंदिर का सीधा प्रसारण नहीं दिखा।

उन्होंने कहा अक्टूबर माह में आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में अभिषेक किया और उसकी फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी की। मगर आपकी आंखें तब भी नहीं खुलीं। न ही तब आपको केदारनाथ धाम की मान्यताओं व परंपराओं के टूटने का आभासा हुआ।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा तथा गर्भगृह में पूजा अर्चना के सीधे प्रसारण को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठाये हैं और कहा कि इससे गर्भगृह की मर्यादा टूटी है। देवस्थान में राजनीति न हो उसकी मर्यादा टूटी है।

प्रधानमंत्री की यात्रा से उत्तराखंड को कुछ हासिल नहीं हुआ है। न हाल ही में आयी आपदा को लेकर केन्द्र सरकार ने कोई सहायता दी है और न ही केदारनाथ में रोप-वे के निर्माण को लेकर कोई स्वीकृति।

Leave a Reply