नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को इंडिया टीम (पुरूष क्रिकेट) का बीसीसीआई ने मुख्य कोच नियुक्त किया।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक दो साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया है।द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बीसीसीआईअध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की पहली पसंद थे द्रविड़ जिन्होंने दुबई में उनसे बात कर इस पद के लिये आवेदन करने के लिये राजी किया था।
द्रविड़ के आवेदन करने के बादबीसीसीआई को किसी अन्य आवेदन को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
बीसीसीआई (BCCI )के अनुसार, क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (Team India) का मुख्य कोच नियुक्त किया। इस समिति में सुलक्षणा नायक और आर पी सिंह शामिल हैं।
बीसीसीआई ने 26 अक्टूबर को इस पद के लिये आवेदन मंगाये थे क्योंकि निर्वतमान रवि शास्त्री का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ ने कहा, ”भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के लिये तैयार हूं।