अमित शाह ने कहा-कांग्रेस सत्ता का हमेशा दुरुपयोग करती रही

कांग्रेस कभी उत्तराखंड का भला नहीं कर सकती

देहरादून। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सत्ता हथिया कर उसका दुरुपयोग करती है।

शाह ने यहां चुनावी शंखनाद करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी उत्तराखंड का भला नहीं कर सकती। भाजपा ही प्रदेश की तरक्की के लिए पुरजोर प्रयास कर सकती है।
उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के शासनकाल में कमजोर कर दिया गया था। उन्होंने उत्तराखंड में चार योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास के साथ अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की जंग का एक जनसभा के माध्यम से एलान भी कर दिया।
शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के कम्प्यूटराजेशन योजना का लोकार्पण और राज्य सहकारी बैंक के प्रशिक्षण भवन की भूमि का शिलान्यास किया।

साथ ही, उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा शून्य ब्याज दर पर स्वयं सहकारी महिला समूहों को ऋण के चेक तथा घसियारी योजना की लाभार्थी महिलाओं को घास के पैकेट वितरण भी किया।

उन्होंने सहकार से समृद्धि पत्रिका का विमोचन भी किया।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।

न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे। भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी।
उत्तराखंड के युवाओं पर तब गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा।

उन्होंने वर्ष 2022 में यहां होने वाले आम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसानों, महिलाओं, मजदूरों, महिलाओं आदि के कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है।

Leave a Reply