पटना । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेज प्रताप यादव की पार्टी से चल रही नाराजगी के बीच आज वह राजद अध्यक्ष के बुलावे पर राबड़ी आवास पहुंचे। विधायक यादव अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष यादव और मां राबड़ी देवी के बुलावे पर सोमवार को दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे हैं।
उनका आगमन तब हुआ है, जब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं राजद अध्यक्ष के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रचार करने कुशेश्वरस्थान निकले हुए हैं।
हालांकि नाराज विधायक से किस बात पर चर्चा हुई है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष यादव लगभग तीन वर्ष के बाद कल दिल्ली से पटना आए हैं और उनके यहां आने के बाद से साथ- साथ रहे विधायक तेज प्रताप यादव को राबड़ी आवास के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर ही रोक दिया गया था।
इसकी जानकारी स्वयं विधायक ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को दी थी। इससे नाराज विधायक अपने सरकारी आवास के बाहर यह कहकर धरने पर बैठ गए थे कि जब तक पिताजी उनके घर नहीं आएंगे वह पूरी रात धरना पर बैठे रहेंगे। इसके बाद राजद अध्यक्ष अपने बड़े पुत्र के बगावती तेवर को देखते हुए मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ कल देर रात मिलने पहुंचे थे।