अमित शाह करेंगे सहकारिता सम्मेलन को संबोधित, 2000 लोग होंगे शामिल

नयी दिल्ली। अमित शाह करेंगे सहकारिता सम्मेलन को संबोधित। शनिवार को होने जा रहे इस सहकारिता सम्मेलन के आयोजन में देशभर के लगभग 2,000 से अधिक सहकारी प्रतिनिधियों समेत दुनिया भर से सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोग आभासी रूप से इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

हाल ही में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर मंत्रालय की बागडोर शाह को सौंपी गयी है। देश में सहकारिता आंदोलन को मज़बूत करने एवं सहकारी समितियों के लिए ‘ईज़ आफ डूइंग बिज़नेस’ के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु गठित सहकारिता मंत्रालय का मूल मंत्र है सहकार से समृद्धि।
भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इफको, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, अमूल, सहकार भारती, नैफेड, कृभको एवं समस्त सहकारी परिवार मिलकर कर रहा है। देशभर के अलग-अलग राज्यों एवं विभिन्न सहकारी क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होकर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की दिशा में अपना योगदान देंगे।

 

Leave a Reply