विश्‍व कप से पहले विराट ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का लिया फैसला

नयी दिल्ली। विश्‍व कप से पहले विराट ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह टीम के साथ बने रहेंगे।

यहां याद दिला दें कि पिछले कुछ समय से कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर चर्चा जोरों पर थी। इस मसले पर इउउक के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन रिपोर्ट्स को खारिज भी किया था। चर्चा यह भी थी कि विराट के बाद रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।

कोहली ने अपनी पोस्ट में सभी साथियों का धन्यवाद किया

सोशल मीडिया पोस्ट में विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। उन्होंने कहा कि वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे। विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में सभी साथियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस यात्रा में उनका साथ दिया। साथ ही उन्होंने लिखा कि वह टी20 में बतौर बल्लेबाज टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

Leave a Reply