नाबालिग अपहरण कांड में पुलिस को मिली सफलता ,पांचवां अपहर्ता गिरफ्तार

नैनीताल। नाबालिग अपहरण कांड में पुलिस को मिली सफलता। एसओजी ने पांचवें अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत आठ सितम्बर को बागेश्वर के कपकोट से फिरौती के लिये दो नाबालिग बच्चों का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने अपहृत मासूमों के परिजनों को फोन कर छह लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।

घटना के बाद एसओजी ने संभाला था मोर्चा

घटना के बाद अल्मोड़ा पुलिस व विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मोर्चा संभाला और उसी दिन शाम को चारों अपहर्ताओं को अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर खैरना के पास से गिरफ्तार कर दोनों बच्चों को सकुशल रिहा कर लिया गया था। पांचवां अपहर्ता मोहित टाकुली बागेश्वर से फरार हो गया था। इसके बाद एसओजी लगातार मोहित टाकुली पर नजर बनाये हुए थी।

एसओजी को आरोपी की लोकेशन मंगलवार को दिल्ली में मिली और तुरंत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पींचा ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों में विशाल आगरी निवासी पालड़ी छीना, पो. चौगवछीना, झिरौली, बागेश्वर व हाल निवासी पुलिस लाइन, रूद्रपुर, उधमंसिंह नगर, विकास पांडे निवासी आवास विकास, न्यू एलआईसी कालोनी, रूद्रपुर, उधमंसिंह नगर, कमल कुमार आर्य, शिवनगर वार्ड नंबर-2, ट्रांजिट कैम्प, नौगपानाय, खटीमा, उधमंिसह नगर, हाल निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प, रूद्रपुर, उधमसिह नगर, व नीरज टाकुली निवासी ग्राम सूपी, थाना कपकोट, बागेश्वर शामिल थे।

Leave a Reply