26 से 27 सितंबर तक महिला मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति का होगा आयोजन

देहरादून।महिला मोर्चे की कार्य समिति का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में सोशल मीडिया की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 26 तथा 27 सितंबर कार्य समिति का आयोजन किया जाएगा। बैठक के बाद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने बताया कि 2022 में उत्तराखंड चुनाव को मद्देनजर रखते हुए, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक शीघ्र ही देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी। “सशक्त नारी सशक्त समाज एवं सशक्त देश” प्रधानमंत्री के इसी ध्येय को आगे बढ़ाते हुए, केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं एवं नीतियों को प्रत्येक महिला तक पहुंचाने का प्रयास होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राष्ट्रीय नेतृत्व को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विभिन्न मंडलों तक सोशल मीडिया के माध्यम से महिला मोर्चा काफी सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है। निश्चित तौर पर हम प्रत्येक बुथ तक सरकार की नीतियों को पहुंचाने में सफल होंगे।

आईटी सेल की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुजाता सबत पाढ़ी ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हम संग़ठन में सैनिक की भूमिका में हैं, शीघ्र ही चुनाव होने वाले हैं हम सच्चाई के रास्ते पर चलकर “अपनी संस्कृति अपनी धरोहर” यह जो मोदी का संकल्प है, उसे आगे बढ़ाना है और एक गिलहरी की तरह हम एक सेतुबंध बनाने का कार्य करना है। प्रधानमंत्री की कुल योजनाओं का 70% लाभ आज महिलाओं के लिए ही है। अतः प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय होना पड़ेगा, लाभार्थियों को आगे लाकर अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करना है। चुनावी वर्ष को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए देवभूमि उत्तराखंड को विशेष रूप से चुना गया है।

बैठक का संचालन कर रही प्रदेश आईटी सेल प्रभारी पूनम शर्मा ने राष्ट्रीय नेतृत्व को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हे संगठन द्वारा दी जाएगी वो पहले की तरह अपने टीम वर्क से उसे फलीभूत करेंगी।

बैठक में प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़, मोहनी पोखरिया, प्रदेश सोशल मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी पूनम बुटोला शर्मा एवं समस्त जिला सोशल मीडिया संयोजक मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

Leave a Reply