डोईवाला । पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत डोईवाला के पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा प्रभावित गांव सिरवालगढ़ का दौरा किया।
ग्राम पंचायत सोडा सरोली के सिरवालगढ़ में बीते 9 सितंबर को बादल फटने से भीषण आपदा गई थी। जिसमे कई ग्रामीणों के घरों व षि भूमि में मलबा आ जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ था।
