डोईवाला । पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत डोईवाला के पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा प्रभावित गांव सिरवालगढ़ का दौरा किया।
ग्राम पंचायत सोडा सरोली के सिरवालगढ़ में बीते 9 सितंबर को बादल फटने से भीषण आपदा गई थी। जिसमे कई ग्रामीणों के घरों व षि भूमि में मलबा आ जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने तहसीलदार व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को शीघ्र आपदा से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा व आपदा प्रबंधन के द्वारा कृषि भूमि का मलबा उठाने के निर्देश दिए। आपदा से गाँव में पेयजल लाईन व सिंचाई गुल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही शेर सिंह, धन देई के मकान व जयपाल सिंह, मंगा देवी, चम्पा देवी, बुध सिंह, चन्दन सिंह व ईश्वर सिंह के खेत में मालवा भी घुस गया था। मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल, दीवान सिंह रावत, प्रदीप नेगी, महेन्दर पंवार, गीतांजलि रावत, सुभाष मनवाल, नरेंद्र पंवार, सुरजीत मनवाल, ग्राम प्रधान प्रमेश कुमेडी, भगवती सती, संतोष सती, इंदु नेगी, सुमेदा पुरोहित, इन्दु तिवारी, सरिता सोलंकी, भगवान सिंह राणा, गजेंद्र कंडारी, भरत सिंह राणा, दिनेश राणा आदि उपस्थित रहे।