नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से प्रतिबंधित श्रेणी के 550 इंजेक्शन बरामद किये गये हैं। हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि बनभूलपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मो. शमशाद पुत्र अनवर हुसैन को गुरुवार को जोशी बिहार स्थित केजीएन जनरल स्टोर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रूपपुर, थाना शहजाद नगर, तहसील मिलक, रामपुर, उप्र का निवासी है। जो हाल में जोशी बिहार, गौजाजाली, बनभूलपुरा में रहता है।
आरोपी पर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज
डॉ. चंद्र ने बताया कि मौके पर औषधी निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट को बुलाया गया और उन्होंने पुष्टि की कि बरामद इंजेक्शन मादक द्रव्य अधिनियम में निरूद्ध हैं और उन्हें प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये इंजेक्शन इंदिरा नगर नूरी मस्जिद के पास रहने वाले नईम से खरीदे हैं। वह पहले नईम के घर में किराये पर रहता था और हाल ही में वह जोशी बिहार में रहने लगा। आरोपी ने यह भी बताया कि नईम खुद इंजेक्शन बेचता है और वह इसकी गिरफ्त में आ गया और अब नशा छुड़ाने के लिये नशा मुक्ति केन्द्र में भरती है।