देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। माना जा रहा है कि शाम तक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। अभी हाल ही में मौर्य ने उत्तराखंड में बतौर राज्यपाल अपना तीसरा साल पूरा किया है। सूत्रों ने बताया कि मौर्य फिर से राजनीति में सक्रिय होना चाहतीं हैं। इस मकसद से ही मौर्य राज्यपाल का पद छोड़ना चाहती हैं। जानकार बताते हैं कि मौर्य अगले साल उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। फिलहाल राजभवन सूत्रों ने इस बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार किया है।