आफत की बारिश ने तबाह करके रख दिया गंगलसी गाँव
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत पहुंचे गांव तो पीएमजीएसवाई पर फूटा उनका गुस्सा’, कहा -ठेकेदार और विभाग पर हो वसूली का मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश।इस वर्ष की बारिश से नरेन्द्रनगर विधानसभा की पट्टी दोगी क्षेत्र में जगह- जगह तबाही का मंजर सामने आने से पीड़ित ही नहीं बल्कि हर कोई हैरान और परेशान है। पट्टी दोगी का गंगलसी गांव में काश्तकारों के खेत-खलियान,आंगन-चौक,मकान,पैदल मार्ग,पेयजल व विद्युत लाइनें,गधेरों के पुल सहित लहलहाते खेत, सभी कुछ बारिश से आयी आपदा की भेंट चढ गये।
गांव में आपदा आने की खबर सुनते ही पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के ग्रामीणों से गांव में आई तबाही का कारण जाना तो वे पीएमजीएसवाई विभाग पर बरस पडे। दरअसल में गांव के ऊपर से काटी जा रही रोड का मलवा ठेकेदार ने अपनी सहूलियत के अनुसार जहां तहां डाल दिया है। जिससे भारी बारिश के चलते पानी के साथ बहे मलबे के सैलाब ने गांव की तस्वीर तबाही के मंजर में तब्दील करके रख दी। गांव में आयी इस भीषण आपदा के लिए ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व विधायक ओम गोपाल का कहना है कि गांव में आई आपदा के लिए पीएमजीएसवाई और ठेकेदार पर रिस्पांसिबिलिटी फिक्स कर विभाग और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
ढुंग काटल तोंक में बसे ये परिवार हैं खतरे की जद में
चरख्यासैण,खैरखाल,बैठखाल,गंगलसी, कौडियाला के लिए काटी जा रही रोड का मलबा विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण डंपिंग जोन में न डालकर, अपनी सहूलियत के हिसाब से जहां-तहां फेंके जाने पर ढुंगे काटल में रह रहे लोगों के मकान व खेत-खलिहान खतरे की जद में आ गए हैं।
जिनमें शिवप्रसाद रयाल, रमेश दत्त,भीम दत्त,बचन देव, गोपाल दत्त,सुनीता देवी व प्यारेलाल इन सभी रयाल बंधुओं के मकान,खेत-खलियान खतरे की जद में आ गए हैं।विद्युत पोल उखड़ गए हैं,पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।पीडित परिवारों ने प्रदेश सरकार और शासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।