जेपी नड्डा ने जाना त्रिवेंद्र से उत्तराखंड का हाल, जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद

अमर श्रीकांत

नयी दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक नड्डा ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह से उत्तराखंड भाजपा की अंदरुनी हालात पर चर्चा की। खासकर उन विधायकों एवं मंत्रियों के बारे में जानकारी ली जो बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में शामिल हुए थे। आजकल भाजपा में इस श्रेणी के नेता निरंतर ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इस क्रम में रायपुर के विधायक उमेश शर्मा ( काऊ) और श्रम मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत मुख्य रूप से शामिल हैं। पिछले दिनों काऊ के बयान से भाजपा में काफी गर्मी देखी गई। वहीं मंगलवार को श्रम मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत भी काऊ के बयान पर सुर मिलाते हुए देखे गए। हरक सिंह ने यहां तक कह दिया है कि भाजपा के कुछ लोग खास रणनीति बनाकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन तमाम ज्वलंत मुद्दों पर नड्डा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड के हालात को समझने की कोशिश की। इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में उत्तराखंड में चल रही भाजपा सरकार के बारे में भी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने यूपी के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी। इससे उत्तराखंड से लेकर उत्तरप्रदेश की राजनीति में गर्माहट पैदा हो गई है। राजनीति के जानकार भी यह मानकर चल रहे हैं कि जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Leave a Reply