जाखन नदी में आई बाढ़ से फिर बहा वैकल्पिक मार्ग

पहाड़ों में हो रही बारिश से जाखन नदी में आ रहा तेज पानी

डोईवाला। तेज बारिश के कारण रानीपोखरी की जाखन नदी में आई बाढ़ के कारण छतिग्रस्त पुल के पास बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया है।
जिस कारण फिलहाल अब रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच लोग आवाजाही नहीं कर सकेंगे। पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद लोनिवि द्वारा पुल के पास नदी में पाइप डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। लेकिन बारिश के कारण मार्ग बार बार बह रहा है। जाखन नदी में यदि अधिक पाइप लगाएं जाए तो हो सकता है कि वैकल्पिक मार्ग न बहे। लेकिन दो तीन पाइप डालकर ही उसके ऊ पर मार्ग बनाया जा रहा है। जिस कारण पाइप के दोनों ओर से पानी रेत को आसानी से बहा दे रहा है।
कुछ दिन पहले भी वैकल्पिक मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गया था। जिसे ठीक कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को पहाडों में हुई तेज बारिश के कारण जाखन नदी में बाढ़ आ गई। जिससे रानीपोखरी में वैकल्पिक मार्ग बह गया। इसलिए जब तक बरसात खत्म नहीं हो जाती तब तक यहां वैकल्पिक मार्ग बनाना और उस पर आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी और सुबोध जायसवाल ने कहा कि रानीपोखरी में वैकल्पिक मार्ग बह गया है। जिस कारण इधर से आवाजाही का जोखिम नहीं लेना चाहिए

Leave a Reply