बच्चे को बचाने के चक्कर में पिटे तीन युवक, सिर में आए टांके

नैनीताल। नैनीताल के डीएसए फ्लैट्स मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में रविवार को देर रात्रि दो पक्षों के लडक़ों में किसी बात को लेकिर विवाद हो गया। इस बीच एक पक्ष के 10-15 युवकों ने मिलकर दूसरे पक्ष के तीन युवकों को बुरी तरह पीट दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले दो युवकों को कोतवाली ले गए और घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उनमें से दो के सिर में आई चोट में टांके लगाने पड़े हैं। मामले में घायल युवकों की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
घायल युवकों के हवाले से पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के हरिनगर तल्लीताल निवासी मोहित कुमार, अरमान अली और नितेश कुमार रविवार देर शाम डीएसए मैदान में टहल रहे थे। इस बीच उन्होंने कुछ युवकों को एक छोटे बच्चे को परेशान करने पर टोका तो वे उनसे ही झगडऩे लगे, और विरोध करने पर अपने अन्य साथियों को भी बुलाकर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।  इससे वह तीनों चोटिल हो गए। हंगामा बढ़ने पर लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। इस पर चीता प्रभारी ललित कांडपाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply