आटा चक्की के पट्टे में फंसकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत

हरिद्वार: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में आटा चक्की के पट्टे में फंसकर दो बच्चों की मौत हो गई। पट्टे की चपेट में पांच साल का एक मासूम आया था और उसको बचाने के लिए 14 साल की किशोरी भी उलझ गई। किशोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मासूम की मौत रुड़की के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। बताया जाता है कि गांव के शौकीन ने चक्की में गेहूं पिसाने के लिए दिया था।  उसके साथ पड़ोस में रहने वाले रुस्तम अली का पांच वर्षीय बेटा अर्श व मोहल्ले के अन्य बच्चे भी गए थे। जब बच्चे वहां पहुंचे तो चक्की पर गेहूं की पिसाई हो रही थी।इस दौरान पांच साल का अर्श चक्की के पट्टे की चपेट में आ गया। सोनम उसे बचाने के लिए गई तो वह भी पट्टे में उलझकर घूमने लगी। चक्की के पट्टे में उलझकर नीचे गिरने के बाद सोनम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही चौहल सिंह ने चक्की को बंद कर दिया। घायल अर्श को उपचार के लिए परिजन रुड़की के एक अस्पताल ले गए।

2 Comments
  1. Kriti says

    Dukhad news

  2. Amarnath Singh says

    दुखद

Leave a Reply