नैनीताल। चोरी की घटनाओं को अजांम देने वाले शातिर लुटेरे को हल्द्वानी पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी नशे का आदि है और भेष बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र की ओर से शुक्रवार को हल्द्वानी में इस प्रकरण पर से पर्दा उठाया गया।
चंद्र के अनुसार हल्द्वानी में यकायक 30 अगस्त से एक सितम्बर के बीच पर्स छीनने और स्कूटी चोरी की लगातार आठ घटनायें प्रकाश में आयीं । लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस को सकते में डाल दिया। पुलिस के सामने चोरी की इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए बड़ी चुनौती पेश हो गयी। पुलिस ने हल्द्वानी में अज्ञात के खिलाफ आठ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। जांच के लिये पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। टीम में तेजतर्रार अधिकारियों को शामिल किया गया। टीम ने शहर के लगभग 650 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जेल से छूटे अपराधियों व पुराने लुटेरों की कुंडली खंगाली गयी और उनका सत्यापन किया गया। आखिरकार पुलिस को कुछ संदिग्ध तस्वीरें हाथ लगीं। पुलिस ने उन्हीं पर काम शुरू किया और संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी।