रुद्रपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत द्वारा सिख धर्म के सर्वोच्च पंच प्यारे से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिख संगत में आक्रोश व्याप्त है। सिख संगत ने काशीपुर में एमपी चौक पर हरीश रावत का पुतला फूंकां। उन्होंने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा है। जिसमें उन्होंने हरीश रावत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को सिख संगत के लोग महाराणा प्रताप चौक पर पहुंये। जहां उन्होंने हरीश रावत के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पंच प्यारे के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी से समूचे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।