झारखंड : सिस्टम फेल, मुर्दे उठा रहे हैं राशन

रांची। झारखंड के गढ़वा जिले में सिस्टम की लापरवाही के कारण मुर्दे वर्षों से सरकारी अनाज का उठाव कर रहे हैं। यह मामला गढ़वा जिला अंतर्गत रमना प्रखंड के परसवान गांव का है। यहां एक दर्जन से अधिक मृत लोग वर्षों से पीडीएस दुकान से अनाज का उठाव कर रहे हैं। जबकि योग्य लाभुक राशन कार्ड के लिये डीलर से लेकर ब्लॉक का लगातार चक्कर लगाने को विवश हैं। सबसे दिलचस्प बात है कि मुर्दे 6 अगस्त 2021 तक निरंतर पीडीएस दुकान से राशन का उठाव किये हैं। उसके बावजूद प्रशासन एवं डीलर को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक रमना प्रखंड के परसवान गांव के जरही कुंवर, बुटाई राम, सुरती देवी, दिलीप बैठा, लाईची देवी, जगदीश सिंह कुशवाहा, नंदू मेहता, मालती देवी, निर्मला देवी, रवि रंजन चंद्रवंशी, सोभी बैठा, गिरिवर सिंह कुशवाहा, गीता देवी एवं चलितर बैठा जो कई वर्षों पहले मृत हो चुके हैं और वे लोग निरंतर गरीब रजक महिला समूह दुकान से राशन का उठाव कर रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन एवं डीलर को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। जबकि योग्य लाभुक राशनकार्ड एवं राशन के लिये दर दर भटकते चल रहे हैं। वैसे लाभुकों को राशनकार्ड एवं राशन का लाभ देने की बात तो दूर उनकी सुनने वाला भी कोई नहीं है। उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष पीडीएस दुकानदारों को मृत व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड से हटाने एवं योग्य लाभुकों का नाम राशनकार्ड में जोड़ने के लिये लगातार निर्देशित किया जाता रहा है। उसके बाद भी मृत व्यक्तियों का नाम राशनकार्ड से नहीं हटाया जाना कर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है। मृत व्यक्तियों के द्वारा पीडीएस दुकान से निरंतर राशन का उठाव किये जाने से जहां सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा हो रहा है।लाखों रुपये का चपत भी लग रहा है।

क्या कहते हैं एसडीओ

एसडीओ आईएएस आलोक कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है। बीडीओ को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply