आने वाली पीढ़ी को प्राणवायु देने के लिए सभी को पोधरोपण के लिए आगे आना होगा: त्रिवेन्द्र

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की उपस्थिति में हिमालयन विश्वविद्यालय जोलीग्रांट में रोपे गए 100 से अधिक पीपल, बरगद आदि के पौधे

देहरादून। सोमवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जोलीग्रांट में पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्वविद्यालय की टीम के साथ पीपल, बरगद, नीम, पिलखन आदि के पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 01 लाख पीपल, बरगद का उनका संकल्प जनसहयोग के चलते सिद्धि की ओर बढ़ रहा है।

पूर्व सीएम ने खुशी जताते हुए कहा कि कि विविध संस्थाओं के सहयोग के चलते प्रदेश भर में अब तक 65 हजार से अधिक पौधे रोपित हो चुके हैं।

हिमालयन विश्वविद्यालय में सोमवार को 100 से अधिक पीपल, बरगद आदि के पोधे रोपे गए, जिसके लिए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने विश्वविद्यालय की पूरी टीम का धन्यवाद प्रकट किया।

उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आने को कहा ताकि आने वाली पीढ़ी को सब मिलकर प्राणवायु देने का काम कर सके।

1 Comment
  1. Kriti says

    Good

Leave a Reply