काबुल। अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के पास एक बार फिर से धमाका हुआ है। तीन दिन पहले ही सिलसिलेवार धमाकों से राजधानी काबुल दहल गई थी। बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। अफगानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाजेह बागरा के रिहाइशी इलाके में एक घर पर रॉकेट दागा गया। इलाके में अफरातफरी का माहौल है।अमेरिका के दो अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिका ने काबुल में संदिग्ध ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाते हुए मिलिट्री स्ट्राइक को अंजाम दिया।
इस हमले में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हालांकि नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है।इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक घर से धुंआ उठा हुआ देखा जा रहा है। बता दें कि रविवार सुबह ही अमेरिकी सैन्य कमांडर ने कहा था कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता है।
1 Comment
Page 1 of 1
Dukhad news 😭😭