तालिबान ने खुले तौर पर पाकिस्तान के साथ अपना रिश्ता कबूला 

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है और पाकिस्तान उन्हें मान्यता दिलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। हालांकि विशेषज्ञों ने पाकिस्तान को चेताया है कि उन्हें इसकी वजह से दीर्घकालिक नुकसान हो सकते हैं। इसी बीच हम आपको बता दें कि तालिबान ने खुले तौर पर पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को कबूला है। हालांकि यह भी किसी से नहीं छिपा है कि पाकिस्तान हमेशा से ही तालिबान का समर्थक रहा है।

इसी बीच तालिबान ने पाकिस्तान का अपना दूसरा घर बताया है। दरअसल, तालिबान के प्रकव्ता जबीउल्‍लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान उनके लिए दूसरे घर की तरह है। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी गतिविधि को अनुमति नहीं देने की बात कही है। तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेश किए हुए हमें 12 दिन हो चुके हैं। सभी इलाकों पर हमारा नियंत्रण है और शांति स्थापित हो रही है।

Leave a Reply