काजी ने उठाया सीएम को प्रश्नों से बचाने का मुद्दा
पिछले विस सत्र में भी सोमवार का दिन श्रद्धांजलि में गया और इस बार भी: काजी
देहरादून। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने एक बार फिर सदन में आरोप लगाया कि सरकार मुख्यमंत्री को उनके विभागों के प्रश्नों से बचा रही है। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में दिन आवंटन सरकार करती है। मुख्यमंत्री के विभागों के प्रश्नों का दिन सोमवार को रखा गया है लेकिन तीन साल से वह देख रहे हैं कि हर बार सोमवार को कुछ न कुछ अन्य गतिविधि होती है। पिछले विस सत्र में भी सोमवार का दिन श्रद्धांजलि में गया और इस बार भी। उन्होंने शायराना अंदाज में तंज करते हुए कहा-‘‘ यहां सवालों का जवाब तुमसे मांगते हैं। हम अपनी आंखों के हिस्से का ख्वाब मांगते हैं। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने इसे इत्तेफाक बताया मगर काजी ने कहा कि हर बार इत्तेफाक नहीं हो सकता। इस पर भगत ने कहा कि विपक्ष सुझाव दे सीएम के विभागों का दिन तो पहले से तय है। इस पर काजी ने भगत पर तंज कसा कि वह तो संसदीय कार्य मंत्री के रूप में लर्निंग लाइसेंस वाले हैं। गाड़ी तो पीछे से काबीना मंत्री सुबोध उनियाल चला रहे हैं। कहां ऐसा न हो कि किसी दिन आपका एक्सीडेंट करा दें। इस पर भगत ने कहा कि वह तो स्थायी लाइसेंस वाले हैं।
विस की कार्यवाही का फेसबुक पर
लाइव प्रसारण फिर शुरू करने की मांग
काजी निजामुद्दीन ने मंगलवार को सदन का कार्यवाही का लाइव प्रसारण न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सोमवार को श्रद्धांजलि के वक्त सदन का कार्यवाही का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया था मगर मंगल को ऐसा नहीं हुआ। उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने भी कहा कि सोमवार को 32 हजार लोगों ने प्रसारण देखा था। इससे जनता को अपने विधायकों के बारे में पता चलता है वह जागरुक होती है। लाइव प्रसारण होना चाहिए। इस पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वह मामले को दिखाएंगे।