मेक्सिको। ग्रेस तूफान के चपेट में आने से मेक्सिको में 8 लोगों की मौत और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वेराक्रूज मैं तड़के 205 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ हवाओं के साथ तूफान था। शहर के कई नगर पालिकाओं में बाढ़ की स्थिति आ गई है। बताया जा रहा है कि इस मौसम का दुसरा तूफान है। इस तूफान में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सेना का जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। तूफान से आए बाढ़ के पानी घरों में भर गया है और सड़कें धंस गई है तथा कई इलाकों में बिजली कट गई है। इस तूफान से बड़ी संख्या में फसल बर्बाद हो गई है बर्बाद हो गई है।