अभी तक अल्मोड़ा में 176 परिवारों के पास शौचालय नहीं

अल्मोड़ा। केंद्र व राज्य सरकार खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) को लेकर तमाम दावे कर रही है। लेकिन जिले में अब भी जिले में 176 परिवारों के पास शौचालय नहीं हैं।
सरकार स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए खुले में शौच मुक्त अभियान चलाया गया है। जिन परिवारों के पास शौचालय नहीं हैं उन्हें सरकार शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। ओडीएफ अभियान के तहत वंचित परिवार को स्वयं शौचालय बनाना होता है। जब शौचालय का निर्माण पूरा हो जाता है तो इसके लिए सरकार संबंधित परिवार को प्रोत्साहन स्वरूप 12 हजार रुपये देती है।
जिला पूर्व से ओडीएफ घोषित है लेकिन वर्तमान में परिवारों के विघटन और प्रवासियों के वापस लौटने पर हुए सर्वे में 176 परिवारों के पास शौचालय नहीं होने की बात सामने आई है। स्वजल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वंचित परिवारों के यहां शौचालय बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही यह परिवार भी शौचालय से आच्छादित हो जाएंगे।

Leave a Reply