हिमाचल हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई,राहत कार्य जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पहाड़ अंदर रखने वाली घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अब भी मलबे में कई लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है। आपदा प्रबंधन का राहत कार्य जारी है। आपदा प्रबंधन के निर्देशक ने बताया कि 13 लोगों को मलबे से निकालने में सफलता मिली है जिनमें गानों को मामूली चोट आई है उन्होंने बताया कि एक टाटा समूह में 8 लोगों का सो मिला है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट आ गई। इस पुष्करण का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है पहाड़ से पत्थर नीचे नदी में गिर रहे हैं उसके बाद पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग पर और नदी में गिर जाता है । दोपहर के हुए इस भूस्खलन के कुछ घंटे बाद किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन ने कहा कि 10 शव निकाले जा चुके हैं लेकिन अन्य व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने की आशंका है ।

Leave a Reply