मोबाइल चार्ज करने के लिए दस किमी दूर भीरी आ रहे ग्रामीण
चार दिनों से अंधेरे में डूबा है भीरी न्याय पंचायत का ओंरिंग गांव ,छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी हो रहा प्रभावित
ऊखीमठ। न्याय पंचायत भीरी की ग्राम पंचायत ओंरिंग में विगत चार दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने से नौनिहालों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित होने के साथ ही मूसलाधार बारिश में ग्रामीण अंधेरे में रात्रि गुजारने को विवश हैं, जबकि चित परिचितों से बात करने के लिए ग्रामीणों को डेढ़ किमी पैदल और दस किमी वाहन का सफर तय करने के बाद भी बाजार पहुंचकर अपने मोबाइल को चार्ज करना पड़ रहा है। विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीण दीपक के सहारे रात काट रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।
ग्रामीण जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि ओंरिंग गांव में विगत चार दिन पूर्व बिजली आपूर्ति ठप पड़ गयी थी और अभी तक आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीण दीपक के सहारे रात्रि गुजारने को विवश हैं। बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने से नौनिहालों की ऑनलाइन पढ़ाई खासी प्रभावित हो रही है और ग्रामीण मूसलाधार बारिश में अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं। नरेन्द्र सिंह कंडारी ने बताया कि ग्रामीणों को अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए डेढ़ किमी पैदल और दस किमी वाहन का सफर तय कर भीरी जाना पड़ रहा है। ग्रामीण मातबर सिंह रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को बार-बार अवगत कराये जाने के बाद भी अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को समझने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीण रणजीत रावत ने कहा कि यदि समय रहते गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो ग्रामीणों को रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर भीरी में चक्का जाम के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन-प्रशासन की होगी। वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में हुए भूधंसाव से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। विद्युत लाइन को जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।