सांसद ने उठाया थराली-घाट सडक़ मार्ग का मामला

राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण की वकालत 

नयी दिल्ली। सांसद तीरथ सिंह रावत ने थराली-घाट सडक़ को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का मामला लोकसभा में उठाया। 
सोमवार को गढ़वाल सांसद रावत ने लोकसभा में थराली से घाट सडक़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण करने का मामला नियम 37७ के तहत उठाया। इस दौरान उन्होने कहा कि सडक़ के निर्माण के लिए क्षेत्रीय जनता 9 के दर्शक से मांग कर रही है। कहा कि इस सडक़ के निर्माण से घाट तथा थराली ब्लाक के लोगों को लाभ मिलेगा। उनका कहना था कि इससे कुमाऊ  मंडल को भी गढ़वाल के बदरीनाथ धाम से जोड़ा जा सकेगा। इससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। सांसद रावत ने कहा कि सडक़ निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन आधारित रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने  जनहित में इस सडक़ को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण किए जाने की मांग की। बताते चलें कि थराली-घाट मोटर मार्ग निर्माण का मामला अधर में लटका है। इस कारण दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण सडक़ यातायात से नहीं जुड़ पाए हैं। मौजूदा दौर में यहां के लोग मीलों पैदल चलने को विवश हैं। हालांकि यह सडक़ सरकारी फाइलों में कैद पड़ी है। स्वीकृति न मिलने से लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply