दून में सीएम धामी करेंगे समारोह पूर्वक नरेंद्र को सम्मानित

गेहूं की नई किस्म का बीज पेटेंट करने पर मिल रही है शाबासी

हल्द्वानी । गौलापार के किसान नरेंद्र सिंह मेहरा को सीएम पुष्कर सिंह धामी दून में एक समारोह में सम्मानित करेंगे। सीएम ने कड़ी मेहनत के बाद गेहूं की नई किस्म ‘ नरेंद्र 09 ’ इजाद करने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मेहरा ने पूरे देश में उत्तराखंड का सम्मान बढ़ाया है। सीएम के बाद केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी मेहरा की पीठ थपथपाई है। 
यह जानकारी देते हुए मेहरा ने बताया कि सीएम ने सुबह साढ़े आठ बजे फोन से बधाई दी। उन्होंने समारोह पूर्वक सम्मानित करने के लिए दून आमंत्रित किया है। मेहरा ने बताया कि वे जल्दी ही दून जाएंगे। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी मेहरा से फोन पर बात की और उनको इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। दोपहर बाद लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के मेहरा के गौलापार गांव देवला मल्ला पहुंचकर स्वागत किया। इस मौके पर ललित आर्य, प्रकाश गजरौला, रवींद्र रैकुनी, दीवान संभल, हरीश भट्ट, सौरभ शर्मा, कमल अधिकारी आदि मौजूद थे।
2 Comments
  1. Kriti says

    Good

  2. Amarnath Singh says

    सही फैसला सरकार का।

Leave a Reply