बेटों की तरह हो बेटियों की शिक्षा-दीक्षा: आर्य

काबीना मंत्री ने किया मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण

देहरादून। महिला एवं विकास मंत्री ने माता व कन्या शिशु के पोषण, स्वच्छता व स्वास्थ्य देखभाल के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया। साथ ही आम जन मानस से बेटों व बेटियों के बीच भेदभाव न करने की अपील की।
केदारपुरम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोति कार्यक्रम में काबीना मंत्री रेखा आर्य ने 3१ महिलाओ को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश के साथ सामग्री प्रदान की।

काबीना मंत्री रेखा आर्य ने किट वितरित करते समय महिलाओ से बेटियों का बेहतर तरीके से लालन-पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए सरकार नेे 5 हजार किट वितरित कर चुकी है जोकि आगे भी जारी रहेगा। बेटियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित करने का मकसद लिंगानुपात में सुधार लाना है। आम जन बेटा—बेटी को लेकर किसी भी तरह का संकोच नारखे। बेटियों का लालन-पालन से लेकर शिक्षा—दीक्षा बेटों की तरह होनी चाहिए। बाल विकास सचिव हरि चन्द सेमवाल कहा कि आज बेटी को लेकर लोगों की सोच मे बहुत सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। बेटों की तरह विकसित होने का पूरा अवसर मिलने पर बेटियों किसी से कम साबित नहीं होंगी। देश-दुनिया आज बेटियां बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। काबीना मंत्री ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट में माता एवं कन्या शिशु के पोषण व स्वास्थ्य को लेकर तमामा सामग्री दी गई है। इस मौके पर अपर सचिव प्रशांत आर्य, उप निदेशक एसके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अखिलेश मिश्रा, स्थानीय पार्षद दिनेश प्रसाद सती, सुशीला रावत सहित समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, विभागीय कार्मिक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

2 Comments
  1. Amarnath Singh says

    Right

  2. parinita choudhary says

    बिल्कुल सही कहा, रेखा आर्य मैडम ने….महिला के सशक्तीकरण में भेदभाव रहित समान शिक्षा का अधिकार की अहम भूमिका हो सकती है।

Leave a Reply