श्रीनगर। अमरनाथ गुफा के पास आज अचानक बादल फट गया जिसे पूरे इलाके में बाढ़ आ गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस बीच, सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और अन्य विभागों के टेंट को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
शाह ने मनोज सिन्हा से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर बादल फटने के हादसे के बारे में जानकारी ली है। शाह ने ट्वीट कर कहा, बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों एवं स्थिति के सटीक आकलन के लिए एनडीआरएफ की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास आज अचानक बादल फटने की घटना हुई।