कला एवं संस्कृति पर रहा वक्ताओं का फोकस

देहरादून। पिछले दिनों रासडिजिटलमार्ट ने डिजिटल भारत का एक वेबिनार आयोजित किया गया जिसमे अमेरिका से सिंसिनाटी यूनिवर्सिटी के प्रफ़ेसर स्टेफ़ान फीयोल , पद्म श्री डॉक्टर प्रीतम भरतवान तथा हेमवती नंदन बहुगुणा के संस्कृति विभाग के प्रफ़ेसर डीआरपुरोहित संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने वाले गणमान्य लोग जुड़े।
वेबिनार का संचालन गढ़वाल बिश्वविधयलय टूरिज़म के दो पूर्व छात्र महिपाल सिंह रावत और पवन कुमार कोटियाल ने प्रोफेसर एसपी काला के निर्देशन में किया। वेबिनार में
प्रदर्शन के लिए मीडिया उद्योग और स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाना,प्रतिभाओं को दिशा देने और सही जगह पर रखने में प्रौद्योगिकी और मानवीय हस्तक्षेप का संयोजन, डिजिटल चैनल हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए प्रासंगिक हो सकता है।
इसके आलवा प्रोफ़ेसर स्टीफ़न फीयोल और प्रीतम भरवान ने महिपाल सिंह रावत के पूछे सवालों को सराहा ऑर साथ में गढ़वाली गाना भी गाया।

1 Comment
  1. Kriti says

    Good

Leave a Reply