नई दिल्ली । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पिछले कई दिनों से येदियुरप्पा के इस्तीफे की कयास थी।येदियुरप्पा राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इस्तीफे के दौरान भावुक दिखे येदियुरप्पा। सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरता रहा हूं। बता दें कि आज ही येदियुरप्पा सरकार के दो साल पूरे हुए हैं।अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किसे कर्नाटक की कमान सौंपी जायेगी। इससे एक दिन पहले कर्नाटक में राजनीतिक संकट खत्म होती दिख रही थी। क्योंकि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जो खबरें आ रही थीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उसका खंडन किया था। नड्डा ने कहा था कि बीएस येदियुरप्पा ने सीएम के तौर पर अच्छा काम किया है। नड्डा का बयान इस मायने से अहम था कि कुछ ही घंटे पहले पद पर बने रहने के संदर्भ में कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने कहा था कि रविवार शाम तक उन्हें बीजेपी नेतृत्व से निर्देश मिल जाएगा और उसके बाद वह उपयुक्त फैसला लेंगे। येदियुरप्पा अपने तरीके से चीजें संभाल रहे हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या इस दक्षिणी राज्य में कोई राजनीतिक संकट है, तो उन्होंने कहा था कि यह आप महसूस करते हैं, हम ऐसा महसूस नहीं करते।