प्रधानमंत्री ने कैबिनेट कमेटी में किया बदलाव,युवा नेताओं को दी गई जगह

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट कमेटी में अहम बदलाव किए हैं। युवा नेताओं को कैबिनेट की कमेटियों में भी जगह दी गई है। जिसमे मुख्य रूप से मनसुख मंडाविया, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेंद्र यादव शामिल हैं।

पर्यावरण और श्रम मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे भूपेंद्र यादव को कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर में जगह दी गई है। साथ ही पोर्ट मिनिस्टर सर्बानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया, गिरिराज सिंह को भी इस कमेटी में जगह मिली है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भी कमेटी में शामिल किया गया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ कमेटी में जगह दी गई है। साथ ही नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर को भी अहम कमेटी में शामिल किया गया है।

Leave a Reply