भारत में नार्को आतंकियों को नहीं आने देंगे: शाह

गुजरात।भारत में नार्को आतंकियों को नहीं आने देंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात मे नारकोटिक ड्रग्स के एनालिसिस सेंटर का उद्घाटन के बाद कहा। आतंकवाद को लेकर गृह मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। नार्को टेरर का खतरा बढ़ गया है। नार्को टेरर का पैसा आतंकवाद में खर्च हो रहा है। शाह ने कहा कि भारत में नार्को आतंकियों को नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की अगुवाई में जब दूसरी बार हमारी सरकार बनी तो तय हुआ कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-रिसर्च एंड एनालिसिस केंद्र को गुजरात के फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए। अब हम देख रहे हैं, यह हो गया। शाह अपने गृह राज्य गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजभवन में कोविड वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अमित शाह ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ जुड़ें, गुजरात में बहुत से समाज ऐसे हैं जिनके मन में वैक्सीन को लेकर शंका है।

Leave a Reply