नयी दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर रहे हैं। आज फिर पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है।जबकि डीजल करीब तीन महीने बाद सस्ता हुआ है।12 जुलाई को पेट्रोल 28 पैसे महंगा हुआ है। वहीं डीजल की कीमतों में 16 पैसे की कमी आयी है।राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।वहीं डीजल के दाम घटकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
इन राज्यों में पेट्रोल ने मारा शतक
देश के करीब 17 से अधिक राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गयी है. इस लिस्ट में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओड़िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल है।
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली 101.19 89.72
मुंबई 107.20 97.29
चेन्नई 101.92 94.24
कोलकाता 101.35 92.81
बेंगलुरु 104.58 95.09
लखनऊ 98.29 90.11
पटना 103.52 95.30
भोपाल 109.53 98.50
जयपुर 108.03 98.85
रांची 96.18 94.68
40 दिनों में ही 10.87 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
बता दें कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण मार्च और अप्रैल में तेल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।उस समय कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ था।लेकिन चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। 40 दिनों में ही पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
तीन महीने के बाद सस्ता हुआ डीजल
डीजल के दाम में करीब तीन महीने बाद सस्ता हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे की कटौती की थी।अप्रैल के बाद सीधे आज डीजल के दामों में 16 पैसे की कटौती हुई है।देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के नये रेट जारी करती है।