उत्तराखंड में होगी मूसलाधार बारिश, हाई अलर्ट जारी

देहरादून। राज्य भर में कई जगहों पर आज भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। यानी अगले 5 दिनों उत्तराखंड राज्य में लगातार भारी बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई को राज्य के सभी जनपदों में आकाशीय गर्जना वह आकाशी बिजली चमकने के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी और देहरादून जिले में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा 12 जुलाई को भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वही 13, 14 और 15 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली के साथ भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

Leave a Reply