केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने की जेईई मेन की परीक्षाओं की घोषणा

जेईई मेन के तीसरे चरण की 20 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से

नयी दिल्ली। जेईई मेन 2021 के स्थगित किए गए तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं की केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा करते हुए कहा कि तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित की जायेगी।जेईई मेन का तीसरा और चौथा चरण अप्रैल एवं मई में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि जो छात्र किसी कारणवश तीसरे चरण के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वह  आठ जुलाई को रात 11 बजकर 50 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा चौथे चरण के लिए भी नौ जुलाई से 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जितने परीक्षा केंद्र थे, अब उससे दोगुने कर दिए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंंसिंग कायम रखी जा सके।

1 Comment
  1. Shivangi Singh says

    Vidyarthiyon ke hit me uthaya gaya kadam.

Leave a Reply