देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव ने आज सीएस की कुर्सी संभाल ली है।सचिवालय में मुख्य सचिव संधू ने प्रेस वार्ता कर बेरोजगारी पर मुख्य फोकस करने के निर्देश अधिकारियों को दिे।
उन्होंने कहा है कि फ़ाइल कोई भी लटका न रह जाये ये सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी अच्छा व्यवहार जन प्रतिनिधियों से करे मीडिया के साथ भी समन्वय रखे।
बता दें कि सचिवालय में अधिकारियों के साथ की गई बैठक में अफसरों को कड़े निर्देश नए मुख्य सचिव ने दिए। सीएस ने सरकार के दवारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ गी कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण पाना भी प्राथमिकता है। इसी के साथ सीएम ने कहा कि कोविड के बाद बेरोजगारी बढी है, बेरोजगारी दूर करने के प्रयास किया जाएगा।