लखनऊ। सीबीआई ने लखनऊ में 1,437 करोड़ रुपए की गोमती रिवरफ्रंट परियोजना में अनियमितताओं के संबंध में 189 अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज की है और कई जगह पर छापेमारी की है ।
बुलंदशहर नगर क्षेत्र के मोहल्ला प्रीत विहार निवासी ठेकेदार राकेश भाटी ने बताया कि सीबीआई की टीम सुबह करीब नौ बजे उनके निवासी पर पहुंची और परिजनों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लेकर अंदर से गेट बंद करा दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली कार्रवाई में राकेश भाटी और परिजनो से पूछताछ की गयी। उन्होने बताया कि सीबीआई अधिकारी कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गये है।
सीबीआई की टीमों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर और रायबरेली सहित 13 जिलों में 42 स्थानों पर और पश्चिम बंगाल और राजस्थान में एक-एक जगह छापेमारी की। छापेमारी में राजस्थान का अलवर और पश्चिम बंगाल का कोलकाता भी शामिल है।