6 जुलाई  तक बढ़ा  कोरोना कर्फ्यू, जिम खुला, रेस्टोरेंट में खा सकेंगे बैठकर

अब 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगी दुकाने

देहरादून।उत्तराखंड   में  कोरोना  के  कम होते मामलों के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू एक  हफ्ते  तक  बढ़ा  दिया  है।  अब  कोरोना  कर्फ्यू  29 जून से 6   जुलाई  तक लागू  रहेगा। अब दुकानों के खुलने का समय 8 बजे  से   7     बजे  तक  तय   किया   गया   है।  जबकि पहले 5 बजे तक का था।वहीं अब राज्य में दो दिन यानी   शनिवार    व   रविवार   को    पर्यटक   स्थल   भी खोल दिये गए हैं।

समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार दिनांक 29 व 30 जून 20 21 1,2,3,6 जुलाई को क्रम से मंगलवार बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार एवं सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से 7:30 बजे तक खुले रहेंगे परंतु समस्त सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल स्विमिंग पुल मनोरंजन पार्क ऑटोडोटरियम आदि संबंधित समस्त गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।

जिम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढ़ाबों के केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ डायनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।

शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान आदि अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान जो 6 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों भारतीयों को कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविड-19 प्रोटो काल का अनुपालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
समस्त सामाजिक राजनीतिक खेल गतिविधियां मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक समारोह अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। राज्य में स्थित समस्त संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व चिड़ियाघर तथा वन विभाग के अधीन आरक्षित वन पार्क व अन्य जन उपयोगी अवस्थापना को पर्यटन वन प्रबंधन एवं रखरखाव हेतु खोले जाएंगे जिसे वन विभाग द्वारा कोविड-19 प्रोटो काल के साथ खोलने के लिए उपयुक्त मानक प्रचलन विधि पृथक से जारी की जाएगी।

सुबोध उनियाल ने बताया कि   पर्यटक स्थलों को शनिवार  और  रविवार  खोला    जाएगा।    जिसमें   कि   मसूरी, नैनीताल  सहित     अन्य   पर्यटक   स्थल   भी  शामिल होंगे।  वही पर्यटक   स्थलों  में साप्ताहिक बंदी   अब मंगलवार   और  बुधवार  को   होगी।

बाहरी  प्रदेशों से  आने वालों को स्मार्ट   सिटी   पोर्टल  पर   पंजीकरण  कराना  और  72  घंटे  पहले  की   निगेटिव   आरटीपीसीआर   जांच   रिपोर्ट   लाना  अनिवार्य   होगा।बाहर    से   उत्तराखंड   आने    वाले  प्रवासियों   को   सात  दिन तक आइसोलेशन सेंटर में रहना होगा।

Leave a Reply