नयी दिल्ली।कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को केंद्र सरकार देगी गति। 1.1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के 50 हजार करोड़ रुपए की योजना का ऐलान किया।
वहीं, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पिछले साल 29 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का आत्मनिर्भर पैकेज दिया था। इस बार फिर से हम अलग-अलग क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना लेकर आएं हैं। स्वास्थ्य सेक्टर पर विशेष तौर पर बल दिया गया है और इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए रखा गया है
कांक्षी जिलों के लिए, नई परियोजनाओं और विस्तार दोनों के लिए गारंटी कवर 75 प्रतिशत होगा। नई घोषित योजना के तहत अधिकतम ऋण राशि 100 करोड़ रुपये होगी और गारंटी की अवधि तीन साल तक होगी।हेल्थ सेक्टर के लिए लोन पर 7.95 प्रतिशत सालाना से अधिक ब्याज नहीं होगा।
सीतारमण ने यह भी कहा कि गारंटी नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाएगी।इस योजना के तहत, स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए 8.25 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 60,000 करोड़ रुपये के ऋण की अनुमति होगी।गारंटी कवर के बिना सामान्य ब्याज दर 10 से 11 प्रतिशत है।सीतारमण ने कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक हेल्थ के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की है। केंद्र के इस कदम के साथ ही महामारी के समय में इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेस को बढ़ावा मिलेगा।