देहरादून। राज्य में कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि,मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार कर रहा हूं, तीसरी लहर के लिए आवास काम आएगा। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार अपनी तैयारियां पूरी करने में जुट गई है ।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कोविड का बुरा दौर था मेने उसे संभाल है ।राज्य में कोविड हॉस्पिटल की संख्या बढ़ी है।सीएम ने कहा कि किसी ने भी दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी ये कल्पना तक नही की थी जिसके चलते अब सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है ।वही सीएम ने कहा कि कांग्रेस का काम धरना प्रदर्शन करना है इसीलिए जनता ने उन्हें नकारा है ।
मुख्यमंत्री आवास लंबे समय से खाली पड़ा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास को खाली करने के बाद से ही इस आवास पर तीरथ सिंह रावत नहीं गए हैं तो खाली पड़े मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा।