चम्पावत । लोहाघाट से टनकपुर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी एक बस बारहमासी सड़क में स्वाला के पास खाई में जाने से बच गयी और उसमें सवार सभी लोगों की जिंदगियां एक माइलस्टोन से महफूज कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को दोपहर दो बजे के आसपास लोहाघाट से टनकपुर जा रही रोडवेज बस संख्या यूके 07पी-ए 2813 जैसे ही धौन से पांच किमी आगे डेंजर जोन स्वाला के पास पहुंची तो रोड में चट्टान से गिरे एक बोल्डर से अगले टायर से टकरा गया और झटके से ड्राइवर के हाथ से स्ट्रिंग छूट गया और खाई की ओर जाने लगी। इस बीच सड़क के किनारे लगे माइलस्टोन ने बस को रोक दिया।
इस अप्रत्याशित धटना से बस के अंदर चीख पुकार मच गयी। लेकिन बस रुकने पर सभी यात्रियों की जान में जान आई। बाद में जेसीबी की मदद से बस को किनारे लगाया और यात्री दूसरी बस से टनकपुर को रवाना हुए। बस में अधिकांश वे युवा सवार थे जो लाकडाउन खत्म होने के बाद अन्य राज्यों को रोजगार के लिए जा रहे थे।