नयी दिल्ली। Twitter ने देश के उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है।ट्विटर का ब्लू टिक मतलब होता है ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर दिया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के नेता सुरेश नाखुआ ने कहा कि, ‘ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के हैंडल से क्यों ब्लू टिक हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है।
Why did @Twitter @TwitterIndia remove Blue tick from the handle of Vice President of India Shri @MVenkaiahNaidu ji ?
This is assault of Constitution of India. pic.twitter.com/CBQviuBa3x
— Suresh Nakhua (𝐏𝐥 𝐰𝐞𝐚𝐫 𝐌𝐀𝐒𝐊) (@SureshNakhua) June 4, 2021
भारत के उपराष्ट्रपति के आधिकारिक हैंडल पर अभी भी ब्लू टिक है। जिसके 9.3 लाख फॉलोअर्स हैं। वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिसका ब्लू टिक हटाया गया है।गौरतलब है कि कंटेंट फिल्टरिंग को लेकर ट्विटर के दिल्ली दफ्तर पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की थी।