रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है। धाम में रूक-रूककर बारिश हो रही है। बारिश के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गयी है। इसके अलावा धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बारिश से प्रभावित हो रहे हैं।
केदारनाथ धाम में मंगलवार सुबह से मौसम खराब होने के कारण रुक रुककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण धाम में ठंड बढ़ गयी है। साथ ही धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी बारिश से बाधित हो रहे हैं।
इन दिनों धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत घाट, रास्तों, तीर्थ पुरोहितों के घर आदि के कार्य चल रहे हैं।वहीं कोरोना के चलते यात्रा फिलहाल बन्द है। इन दिनों धाम में कुछ तीर्थ पुरोहित, देव स्थानम बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी और अनेक कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर मौजूद हैं।