सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट के निर्माण की धीमी गति से चुफाल नाराज

अधिकारियों को दी चेतावनी, दून में वरिष्ठ अधिकारियों से होगी वार्ता

हल्द्वानी । 28 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की धीमी गति से पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल

नाराज हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए साफ कर दिया है कि यदि तय समय में प्लांट का काम पूरा

नहीं किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह प्लांट अमृत योजना के तहत बन

रहा है। इस पर 35 करोड़ 77 लाख खर्च होना है।

मंगलवार को दून से पिथौरागढ़ जाने से पहले चुफाल ने ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। कार्य धीमी गति से होने पर गहरी नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने कहा यह कार्य जनवरी 2022 तक पूर्ण होना है। उन्होंने क हा कि इस मामले में दून में वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। चुफाल ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर हल्द्वानी शहर के 33 वार्डों का सीवरेज का सौ प्रतिशत ट्रीटमेंट किया जायेगा। उन्होंने कहा वर्ष 2023 तक नौ हजार घरों को सीवेज आच्छादन हो सकेगा तथा भविष्य में भी ज्यों-ज्यों सीवर लाइन डाली जायेगी सीवर आच्छादन की स्थिति में भी वृद्धि होगी।

इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम अशोक कुमार कटारिया ने बताया कि हल्द्वानी नगर में 1 से 33 वार्डों में वर्तमान में सीवरेज शोधन के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट स्थापित नहीं हैं। नगर निगम में कुल 40 किमी ट्रंक सीवर एवं ब्रान्च सीवर लाईनें पूर्व में बिछी हुई है, अमृत योजना के अन्तर्गत 25 किमी ब्रांच सीवर लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रकार कुल 65 किमी सीवर लाइन का सीवेज ट्रीटमेंट के लिए 28 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लान्ट निर्मित किया जा रहा है।

 

Leave a Reply