CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द, पीएम की बैठक में लिया गया निर्णय

नई दिल्‍ली : CBSE 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी की अध्‍क्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

मोदी ने कहा, छात्रों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उत्सुकता को समाप्त किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे तनाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए।

परीक्षा रद्द करने की मांग कई राज्‍यों के सीएम ने की थी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज भी परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी।

Leave a Reply